चीन के बाद जापान पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस, एक युवक की मौत

चीन में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Update: 2020-02-13 13:05 GMT

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस जानलेवा बीमारी की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सिर्फ बुधवार को ही चीन में 242 लोगों की मौत हो गई. वहीं 45 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं.

जापान पहुंचा कोरोना 

वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस ने जापान में भी दस्तक दी है. एक मरीज की भी मौत हो गयी है.

जापानी क्रूज में 2 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. वहीं अब जापान के योकोहामा तट पर खड़े डायमंड प्रिंसेज क्रूज में 2 भारतीय भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. क्रूज पर 3711 लोग सवार हैं जिनमें 2666 गेस्ट और 1045 चालक दल के सदस्य हैं. इसमें 132 चालक दल के सदस्य और 6 यात्री भारतीय नागरिक हैं. भारत के क्रू मेंबर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से खुद को बचाने की गुहार लगाई है.

सिंगापुर में भी कोरोना 

चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने अब सिंगापुर में धावा बोल दिया है. चीन के बाद सबसे ज्यादा मरीज सिंगापुर में हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में संक्रमित रोगियों की संख्‍या बढ़कर 50 हो गई है. 

Tags:    

Similar News