Crypto Queen : मोस्ट वांटेड 'क्रिप्टो क्वीन' पर 1 लाख डॉलर का इनाम घोषित

एफबीआई ने रुसा इग्नाटोवा की जानकारी देने वाले को 100,000 डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है.;

Update: 2022-07-02 08:04 GMT

 दुनियाभर में 'क्रिप्टो क्वीन' नाम से मशहूर जा इग्नातोवा पर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने अपनी टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया है. एफबीआई ने रुसा इग्नाटोवा की जानकारी देने वाले को 100,000 डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है. रुजा इग्नातोवा पर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 32 हजार करोड़ रुपए ठगने का आरोप है.

एफबीआई ने रुसा इग्नाटोवा को टॉप मोस्ट वांटेड भगोड़ों की लिस्ट में शामिल किया है. एफबीआई का मानना है कि इस लिस्ट में नाम शामिल करने से रुजा इग्नातोवा को पकड़ने में आम जनता भी मदद कर सकती है.

रुजा इग्नातोवा वह साल 1980 में बुल्गारिया के सोफिया में जन्मी थी. जब रुजा दस साल की हुई तो उनका परिवार जर्मनी चला गया. फिर साल 2005 में रूजा ने कोंसटांज यूनिवर्सिटी से लॉ में पीएचडी की. इसके बाद रूजा मैकेंजे एंड कंपनी से जुड़कर मैनेजमेंट कंसलटेंट बन गई. बताया जाता है कि रुजा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं लेकिन अब फरार रुजा पर अपने निवेशकों से 4 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप है.

रुजा इग्नाटोवा पर धोखाधड़ी समेत 8 मामले दर्ज हैं. आरोप है रुजा इग्नातोवा की कंपनी ने क्रिप्टोक्यूरेंसी खरीदने के लिए दूसरों को लुभाने के लिए एजेंट्स को कमीशन की पेशकश की थी. रुजा 2017 से फरार हैं. उन्होंने बुल्गारिया से ग्रीस की फ्लाइट की पकड़ी थी. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है.

इस घोटाले की शुरुआत 2016 में हुई थी. तब रुजा इग्नातोवा ने वनक्वॉइन को लेकर रुजा इग्नातोवा ने लंदन से लेकर दुबई समेत कई देशों में सेमिनार किए. हर सेमिनार में वह कहती थी कि एक दिन वनक्वॉइन बिटक्वॉइन को पीछे छोड़ देगा. दुनिया भर के कई देशों से वनक्वॉइन में निवेश भी हुआ. खास बात है कि लोगों ने केवल रुजा की बातों में आकर निवेश किया, वरना वनक्वॉइन के पास वह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ही नहीं थी, जिस पर बिटक्वॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी काम करती हैं. रुजा ने वनक्वॉइन को ब्लॉकचेन से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहीं.

Tags:    

Similar News