Firing On Imran Khan: कौन है इमरान खान पर हमला करने वाला शख्स? बताया क्यों चलाई गोली
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके दोनों पैरों में चोट आई है।;
Imran Khan Attacked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके दोनों पैरों में चोट आई है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। हमला दो लोगों ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक शख्स का नाम नावीद बताया जा रहा है।
उधर हमलावरों में से एक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमरान लोगों को गुमराह रहे थे। मुझसे यह देखा नहीं गया। अजान के समय डेक बजाकर शोर कर रहे थे। मैंने केवल इमरान खान को मारने की कोशिश की। इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया। वहीं खबर यह भी है कि इमरान पर हमला करने वाले दूसरे हमलावर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
इस बीच एक फोटो भी सामने आया है, इसमें एक शख्स बंदूक के साथ दिख रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह वह शख्स है जिसने रैली में गोलीबारी की थी। पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल ARY News के अनुसार, हमलावर सड़क पर खड़े होकर कंटेनर की तरफ गोली चलाई थी। जिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान खड़े थे। इसी दौरान पीछे खड़े एक शख्स ने फायरिंग कर रहे हमलावर का हाथ पकड़ लिया। इस दौरान हमलावर का निशाना चूक गया और गोली इमरान खान के पैर में जा लगी, लेकिन इसके बाद हमलावर को पकड़ लिया जाता है।
वहीं इमरान खान पर हमले को लेकर पाकिस्तान के नेताओं के बयान आ रहे हैं। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि हमलावर रैली में AK-47 लेकर आया था। हालांकि जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें ऐसा कुछ नहीं है। वहीं हमले में इमरान को कितनी गोलियां लगीं हैं। इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।