जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका खो देगा अपने यूरोपीय साथियों को

Update: 2017-09-30 10:00 GMT

अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम के दरवाज़ों को अचानक निरीक्षण के लिए खोल दिया और परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी ने अपनी लगातार आठ रिपोर्टों में उसके कार्यक्रमों की पुष्टि की है। अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री ने चेतावनी दी है कि परमाणु समझौते से निकलने का अर्थ अमेरिका को अपने यूरोपीय घटकों को खो देना है।

जान केरी ने समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट में एक लेख में लिखा है कि परमाणु समझौते से निकल जाने की स्थिति में अमेरिका अपने यूरोपीय घटकों से हाथ धो बैठेगा और विश्व में यह संदेश जायेगा कि वह अपने वचनों के प्रति कटिबद्ध नहीं रहता है। अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम के दरवाज़ों को अचानक निरीक्षण के लिए खोल दिया और परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी ने अपनी लगातार आठ रिपोर्टों में उसके कार्यक्रमों की पुष्टि की है।

जान केरी के अनुसार अगर अमेरिका ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य होने वाले परमाणु समझौते का विरोध करता है तो समझौते का भविष्य कांग्रेस के हाथ में होगा इस आधार पर वह परमाणु समझौते के बारे में कांग्रेस में कुछ बिन्दुओं को स्पष्ट करना चाहते हैं। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री एसी स्थिति में इस बात को स्वीकार रहे हैं कि ईरान परमाणु समझौते के प्रति वचनबद्ध है जब अमेरिकी सरकार इस समझौते के संबंध में अपने वचनों का पालन नहीं कर रही है।

Similar News