उत्तर कोरिया का ऐलान, किसी भी वक़्त हो सकती है परमाणु जंग

Update: 2017-10-18 07:45 GMT

संयुक्त राष्ट्र संघ में उत्तर कोरिया के उपदूत ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के जारी संयुक्त अभ्यास के मद्देनज़र कहा है कि परमाणु जंग किसी भी वक़्त हो सकती है। उत्तर कोरिया के उपदूत का यह बयान ऐसे समय सामने आया है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच कोरिया प्रायद्वीप में 5 दिवसीय सैन्य अभ्यास जारी है।


बताया जाता है कि यह अभ्यास वॉशिंग्टन-सियोल के बीच व्यापक सैन्य अभ्यास का हिस्सा है। समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, उत्तर कोरिया के उपदूत किम ईन रियोंग ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ में कहा, "प्रजातांत्रिक कोरिया गणराज्य" दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसे 1970 से अब तक अमरीका की ओर से सीधे तौर पर परमाणु धमकी का सामना है।


उन्होंने सचेत किया कि जब तक अमरीका की दुश्मनी भरी नीति ख़त्म नहीं होती, "प्रजातांत्रिक कोरिया गणराज्य" अपने परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मीज़ाईल कार्यक्रम को नहीं रोकेगा। पिछले कुछ महीनों के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्विपीय मीज़ाईल और छठा सबसे शक्तिशाली परमाणु हथियार टेस्ट किए जाने के बाद प्यूंग यांग-वॉशिंग्टन के बीच तनाव बढ़ गया है।

Similar News