पाकिस्तान में ट्रेन में भीषण आग लगने से 62 लोगों की मौत, 30 लोग जख्मी

Update: 2019-10-31 05:35 GMT

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लियाकतपुर में गुरुवार सुबह एक यात्री रेलगाड़ी ( Karachi-Rawalpindi Tezgam Express) में आग लगने की वजह से 60 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 लोग इसमें घायल हो गए। खबरों की मानें तो घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराची- रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग से ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए हैं।

यह ट्रेन गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर पहुंची थी ट्रेने की एक बोगी बुरी तरह से आग की लपटों में घिर गईं आग इतनी भीषण थी कि जल्द ही अन्य बोगियों तक पहुंच गई। जिस समय आग लगी उस समय यात्री सोए हुए थे जिससे उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला।

रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि सिलेंडर फटने के बाद आग तीन डिब्बों में फैल गई। ज्यादातर मौतें, जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदने के कारण हुईं। रहीम यार खान के डिप्टी कमिश्नर जमील अहमद के मुताबिक, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। सेना के हेलिकॉप्टर को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। घायलों को लियाकतपुर अस्पताल और गंभीर हालत वालों को हेलिकॉप्टर से मुल्तान भेजा जा रहा है।


अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर आग किन वजहों से लगी। आग लगने के बाद दमकल और स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Tags:    

Similar News