कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का पहला विदेश दौरा, बहरीन में NRI को करेंगे संबोधित

राहुल गाँधी भारतीय मूल के कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे..

Update: 2018-01-08 05:47 GMT
नई दिल्ली : राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले विदेश दौरे पर रविवार को बहरीन रवाना हो गए। यहां राहुल अनिवासी भारतीयों के एक सम्मेलन को शिरकत करेंगे। वहीं, खाड़ी देश के पीएम शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से भी मिलेंगे। कांग्रेस ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। 

बयान के मुताबिक, राहुल गांधी 'ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन' (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इसके बाद राहुल भारतीय मूल के कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे। 

राहुल गांधी के साथ प्रवासी कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा और पूर्व कांग्रेस सांसद मधु गौड़ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ना केवल राजनीतिक बल्कि भारतीय बिजनेस सुमदाय के साथ संपर्क साधेंगे।


Similar News