जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा तंगधार में हिमस्खलन, 11 शव बरामद एक बच्चे की भी मौत

Update: 2018-01-07 03:51 GMT
 जम्मू और कश्मीर: कुपवाड़ा में सीमा से लगे तंगधार सेक्टर में हुए एवलॉन्च (हिमस्खलन) में 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शुक्रवार को साधना टॉप एरिया के पास खूनी नाले पर आए एवलॉन्च आया था। इसमें एक कैब और पैदल जा रहे 2 लोग लापता हो गए। कैब में 7 लोग सवार थे। कुल 9 लोग लापता हुए थे। बर्फ में दबे एक बच्चे को रेस्क्यू कर लिया गया था। बता दें कि 12 दिसंबर को भी कुपवाड़ा में हिमस्खलन हुआ था, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी।
जानिए पूरा मामला 
- रेस्क्यू टीमों ने कैब से एक बच्चे समेत 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
- कुपवाड़ा के डिप्टी कमिश्नर खालिद जहांगीर ने बताया कि एवलॉन्च साइट से शनिवार को 5 बॉडी रिकवर की गई जबकि शुक्रवार रात एक बॉडी बरामद की गई थी
- तंगधार में हिमस्खलन के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी, पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगाई गईं।
- ऑफिशियल के मुताबिक, हिमस्खलन में लापता लोगों के बचने की बहुत कम उम्मीद है, क्योंकि ये लोग बेहद गहरी घाटी में गिरे थे।
- कश्मीर के कुपवाड़ा में दिसंबर में कुपवाड़ा और बांदीपोरा में हिमस्खलन हुआ था। नौगाम सेक्टर में हुई भारी बर्फबारी के बाद लापता दो जवानों में से एक की बॉडी मिल गई थी। बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में आए हिमस्खलन में तीन सैनिक बर्फ के नीचे दब गए थे, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था।
- जनवरी 2017 में भी कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, गांदेरबाल, कुलगाम, कारगिल में एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया गया था।
- जनवरी के आखिरी हफ्ते में कई एवलॉन्च आए, जिनमें 15 जवानों की जान चली गई थी और कई लापता हो गए थे। 6 नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

Similar News