जम्मू-कश्मीर : भारतीय सेना की शोपियां में बड़ी कार्रवाई, 7 आतंकी ढेर दो जवान घायल
सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोपियां के डरगाद इलाके में 7 आतंकियों को मार गिराया है।;
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में रविवार सुबह से ही तीन अलग-अलग जगह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोपियां के डरगाद इलाके में 7 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में 1 जवान भी घायल हो गया हैं। सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
वहीं शोपियां के ही कछडूरा इलाके में भी मुठभेड़ जारी है। आतंकी गोलीबारी में सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है। इससे पहले अनंतनाग के डियालगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गए और एक आतंकी को सुरक्षाबल ने गिरफ्तार कर लिया था।
रविवार की सुबह हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया और हाल ही में आतंकी संगठन से जुड़े शख्स को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का नाम रऊफ अहमद कांडे है। दोनों आतंकी कश्मीर के स्थानीय नागरिक हैं।
इससे पहले बीते 31 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग एवं पुलवामा जिले में अलग अलग घटनाओं में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया।