जम्मू कश्मीर के आरएस पूरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक फिर सीज फायर का उल्लघन किया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में फायरिंग से बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और वहीँ एक जवान घायल हो गया है. यह फायरिंग बुधवार देर रात हुई है. जिसका बीएसएफ ने भी जोरदार जबाब दिया है.
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, फायरिंग बुधवार रात 9 बजे शुरू हुई थी. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में भी गोले दागे और इससे कई गांवों को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, अभी तक किसी भी गांव को खाली कराने की जानकारी नहीं मिली है.