जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने नौशेरा में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक नागरिक घायल

जम्मू कश्मीर में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पाक ने एक बार फिर नौशेरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।;

Update: 2018-01-27 06:08 GMT

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सीमा पार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

बीती शाम पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की। इस गोलाबारी में पाक ने छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया। जिसके चलते एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया है।

बता दें पिछले पंद्रह दिनों से लगातार पाकिस्तान की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी हो रही है, जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भी माकूल जवाब दे रही है। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुये पिछले चार दिनों में मोर्टार के 9000 ये ज्यादा गोले दागे। इस दौरान कई जगहों पर दुश्मन की चौकियों और तेल डिपो को तबाह किया।

Similar News