जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, 3 घायल
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के खुदवाणी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार को जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।;
कुलगाम : जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के खुदवाणी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार को जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, कुलगाम जिले के वानी मोहल्ला में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसमें दो तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है। इस इलाके में एक घर में दो से तीन आतंकी छुपे हैं, जिसे अब सुरक्षा बलों ने घेर रखा है और आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों की मदद के लिए कुछ स्थानीय नागरिकों द्वारा मुठभेड़ स्थल के पास विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया इस दौरान एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। घायल हुए प्रदर्शनकारी शारजील शेख (28) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
#Visuals from #JammuAndKashmir: Encounter underway between terrorists & security forces in Khudwani area of Kulgam District in South Kashmir. 6 additional coys of CRPF moved to the spot. 2-3 terrorists have been trapped. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hmDRMrgDEg
— ANI (@ANI) April 11, 2018
वहीं आतंकियों के सफाये के लिए सीआरपीएफ की 6 अतिरिक्त कंपनियों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, गैर समाजिक तत्व किसी तरह की अफवाह ना फैला सकें, इसलिए जिले में इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।