जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है।;

Update: 2018-04-30 08:18 GMT

पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है।

इस दौरान सुरक्षाबलों की ओर से दो आतंकियों के पकड़े जाने की भी सूचना मिली है। सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। भारी संख्या में जवान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।

आपको बता दें इससे पहले 24 अप्रैल को भी जम्मू एवं कश्मीर के त्राल के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सेना और पुलिस का एक-एक जवान शहीद हो गया था। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया गया था।

Similar News