श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है;
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है और एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है।
बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई है। वहीं जारी मुठभेड़ में मारे गए नागरिक की पत्नी को भी गंभीर चोटें आई है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।
खबर के मुताबिक, सुबह करीब 4.25 बजे खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को निशाना बनाते हुए रुक-रुककर फायरिंग करना शुरू कर दिया। CRPF की टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को जवाब देना शुरू कर दिया। श्रीनगर में जारी मुठभेड़ के बीच वहां इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने सफाकदल के तबेला छत्ताबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। जिसके बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेढ़ शुरू हो गई, सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की।