श्रीनगर : चटाबल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म, तीनों आतंकी ढेर

हालांकि इस मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।;

Update: 2018-05-05 10:54 GMT
नई दिल्ली : श्रीनगर की घनी आबादी वाले चटाबल क्षेत्र में शनिवार सुबह को शुरु हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया है।हालांकि इस मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। 
बता दें कि क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की जैसे ही जानकारी मिली राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने गासी मोहल्ला को चारों ओर से घेर लिया।मौके पर पहुंची टुकड़ी ने मोर्चा संभाला और सर्च ऑपरेशन शुरू कर आतंकियों को घेर लिया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'जैसे ही सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरा, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।' चटाबल क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 
मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सहाय ने बताया कि यह पूरी तरह से साफ सुथरा ऑपरेशन रहा। तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इस दौरान कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कश्मीर की जनता के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

Similar News