जम्मू कश्मीर: कुपवाडा मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, 5 आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार से जारी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए है और सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी को ढेर कर दिया है।;

Update: 2018-03-22 05:48 GMT

कुपवाडा : उत्तरी कश्मीर के हलमतपोरा (कुपवाडा) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार से जारी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए है और सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादी को ढेर कर दिया है। पुरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कुपवाड़ा मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इनमें तीन सेना व दो पुलिस के जवान हैं। आतंकियों से लोहा लेते सेना के एक कमांडो व पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर समेत चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हैं। वहीं एक सैन्यकर्मी लापता बताया जा रहा है।

सेना और राज्य पुलिस के संयुक्त कार्यदल ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर जंगल में तलाशी अभियान चलाया था। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के अब भी छुपे होने की आशंका है।

बताया जा रहा है आतंकियों के इस दल ने करीब दस दिन पहले ही गुलाम कश्मीर से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की है। अधिकारिक तौर पर लापता जवान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने उसकी पहचान सेना की 160 टीए वाहिनी के अब्दुल मजीद बजाड़ के रूप में की है। शहीदों में तीन जम्मू कश्मीर के निवासी हैं।

Similar News