जम्मू कश्मीरः अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

एनकाउंटर श्रीगुफवारा इलाके में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।;

Update: 2018-06-22 06:59 GMT
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया है। एनकाउंटर श्रीगुफवारा इलाके में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।
जवानों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया। जैसे ही इस बात की सूचना आतंकियों तक पहुंची उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी।जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।  


बता दें कि राज्य में इन दिनों आतंकी घटनाएं बढ़ गई है। अगले हफ्ते से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा रूट की सुरक्षा और बढ़ाने का फैसला लिया है।

Similar News