जम्मू-कश्मीर : अगवा किए जवान की आतंकियों ने की हत्या, कुलगाम में मिला शव
पुलिस कॉन्स्टेबल सलीम शाह का कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया गया था?;
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक और जवान को अगवा करने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी है। छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह का दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मुतालहामा इलाके स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। शनिवार शाम उनका गोलियों से छलनी शव कुलगाम में मिला है। जून से लेकर अब तक आतंकी दो जवानों औरंगजेब और जावेद डार की अगवा करने के बाद हत्या कर चुके हैं।
बता दें कि सेना और पुलिस द्वारा ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी लगातार जवानों को निशाना बना रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान यह तीसरा ऐसा मामला है, जब किसी जवान को अगवा करने के बाद उसकी हत्या की गई है। कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम का गोलियों से छलनी शव कुलगाम जिले के कैमोह गाठ इलाके से बरामद हुआ है।
Our colleague Salem Ahmed Shah was abducted and killed by terrorists in #Kulgam. We condemn this cowardly act. We all stand by his family at this critical juncture.@JmuKmrPolice pic.twitter.com/pTtuIUraf4
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 21, 2018
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन पुलिस के ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसमें कहा गया है, 'हमारे सहयोगी सलीम अहमद शाह की कुलगाम से अगवा करने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी है। हम इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। इस विषम परिस्थिति में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।'