J&K: महबूबा कैबिनेट में फेरबदल, कविंदर गुप्ता बने डिप्टी CM, BJP के 6 और PDP के 2 मंत्रियों ने ली शपथ

कविंदर गुप्ता और 7 अन्य ने राज्य की पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में आज शपथ ली।;

Update: 2018-04-30 11:18 GMT
Kavinder Gupta
जम्मू : जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। फेरबदल से पहले उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था अब उनकी जगह कविंदर गुप्ता ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। कविंदर गुप्ता और 7 अन्य ने राज्य की पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में आज शपथ ली।
आज दोपहर 12 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल एन.एन.वोहरा ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। आज कुल आठ मंत्रियों ने शपथ ली इनमें बीजेपी के कोटे से 6 मंत्री जबकि पीडीपी की तरफ से दो मंत्री हैं। भाजपा के जिन नए चेहरों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया तथा सांबा के विधायक दविंदर कुमार मान्याल शामिल हैं।
राज्य सरकार में परिवहन राज्य मंत्री सुनील शर्मा को भाजपा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति दी है। डोडा के भाजपा विधायक शक्ति राज को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। पीडीपी के जिन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील बांद और सोनवर के विधायक मोहम्मद अशरफ मीर शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।
कौन हैं कविंदर गुप्ता?
- कविंदर गुप्ता फिलहाल विधानसभा के स्पीकर हैं।
- 58 साल के कविंदर जम्मू-कश्मीर की गांधीनगर सीट से बीजेपी के विधायक हैं।
- 2014 के चुनाव में कविंदर ने कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला को 16,777 वोट से हराया था।
- 2014 में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार के बनने के बाद कविंदर गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे और अब वो निर्मल सिंह की जगह डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे।

जम्मू-कश्मीर सरकार के कैबिनेट में हुए बदलाव का कठुआ की घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। हमारी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं इसलिए हमने नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया हैः राम माधव

Similar News