'रेपिस्तान' वाले ट्वीट पर IAS टॉपर रहे शाह फैसल के खिलाफ सरकार ने की कार्यवाही!
दरअसल, फैसल ने ट्वीट में लिखा था पितृसत्ता+जनसंख्या+निरक्षरता+शराब+पॉर्न+तकनीक+अराजकता=रेपिस्तान.;
श्रीनगर : बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के संबंध में 'रेपिस्तान' पर ट्वीट करने वाले 2010 बैच के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैसल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है. दरअसल, फैसल ने ट्वीट में लिखा था- पितृसत्ता+जनसंख्या+निरक्षरता+शराब+पॉर्न+तकनीक+अराजकता=रेपिस्तान.
— Shah Faesal (@shahfaesal) July 10, 2018
फैसल को भेजे गये एक नोटिस में सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है, 'आप कथित रूप से आधिकारिक कर्तव्य निभाने के दौरान पूर्ण ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का पालन करने में असफल रहे हैं जो एक लोक सेवक के लिए उचित व्यवहार नहीं है. विभाग ने केन्द्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुरोध पर फैसल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. फैसल ने कई महीने पहले ये ट्वीट किया था.
नोटिस मिलने के बाद फैसल ने आधिकारिक पत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया है और कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने लिखा- 'दक्षिण एशिया में बलात्कार के चलन के खिलाफ मेरे व्यंग्यात्मक ट्वीट के एवज में मुझे मेरे बॉस से प्रेम पत्र मिला.' लेटर में लिखा है, ''आपके द्वारा दिए गए कई रिफरेंस पहली नजर में अखिल भारतीय सेवा नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हैं.''