जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, 71 स्कूल बंद
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की है। भारी गोलीबारी के चलते लैम इलाके में स्थित 71 स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है।;
श्रीनगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग के चलते गुरुवार को लैम इलाके में स्थित 71 स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है।
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीमा पर लगातार कई दिनों से जारी गोलीबारी के चलते कई लोग अपना घर-बार छोड़ सुरक्षित जगहों पर पनाह ली है।
इस भारी गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले स्थित नौशेरा और पुखरनी में कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को नियंत्रण रेखा से लगे नागरिक बहुल इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने गोले दागे।
आपको बता दें कि नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है। भारतीय जवान भी संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बीती रात से जारी गोलीबारी ने गुरुवार सुबह भयानक रूप ले लिया। इस शेलिंग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।