जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया

मोदी सरकार के अनुसार 4 साल के कार्यकाल में सुरक्षाबलों ने 619 आतंकियों को मार गिराया।;

Update: 2018-06-10 07:30 GMT
File Photo

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एलओसी के करीब सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस कार्रवाई में अब तक सेना को को नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल इस क्षेत्र में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। मोदी सरकार के अनुसार 4 साल के कार्यकाल में सुरक्षाबलों ने 619 आतंकियों को मार गिराया। 



बता दें कि इससे पहले गुरुवार को इसी इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि, सेना ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसके अलावा बुधवार को भी सीमापार से भारत आने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। केंद्र ने रमजान के दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन पर रोक लगाई है। इसके बाद से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है। 

आपको बतादें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिन पहले ही जिले में बॉर्डर स्थित इलाकों का दौरा किया था। यहां वे सीमा पर रहने वाले लोगों से मिले थे। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री और पीएमओ राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह इस दौरे में उनके साथ थे।

Similar News