जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया
मोदी सरकार के अनुसार 4 साल के कार्यकाल में सुरक्षाबलों ने 619 आतंकियों को मार गिराया।;
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एलओसी के करीब सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस कार्रवाई में अब तक सेना को को नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल इस क्षेत्र में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। मोदी सरकार के अनुसार 4 साल के कार्यकाल में सुरक्षाबलों ने 619 आतंकियों को मार गिराया।
#JammuAndKashmir: Infiltration bid foiled by Security Forces in Keran Sector of #Kupwara; 6 terrorists killed; Operation underway
— Doordarshan News (@DDNewsLive) June 10, 2018
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को इसी इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि, सेना ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसके अलावा बुधवार को भी सीमापार से भारत आने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। केंद्र ने रमजान के दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन पर रोक लगाई है। इसके बाद से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है।