श्रीनगर: CRPF की गाडी की टक्कर से युवक की मौत,पुलिस ने सीआरपीएफ के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

श्रीनगर के नौहट्टा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ )के वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए 21 साल के युवक ने शनिवार को श्रीनगर में दम तोड़ दिया।;

Update: 2018-06-02 09:33 GMT
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौहट्टा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ )के वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए 21 साल के युवक ने शनिवार को श्रीनगर में दम तोड़ दिया।
पत्थरबाज की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीआरपीएफ के श्रीनगर यूनिट के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। इनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास ),148 (घातक हथियार से दंगा फैलाना ) और 279 ( भीड़ में ड्राइविंग) के साथ 149, 152, 336 और 427 धाराएं लगाई गई है।


बता दें कि, श्रीनगर के पुराने शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी थी। हिंसक प्रदर्शनों के दौरा युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के झंडे दिखाए। इस दौरान तीन युवक एक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे।
युवाओं ने गत शुक्रवार को जामिया मस्जिद परिसर के भीतर पुलिस की कार्रवाई और दक्षिणी कश्मीर में हो रही घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया था। काफी संख्या में युवा एकत्रित हुए और राष्ट्र विरोधी और आजादी के हक में नारेबाजी की। इतना ही नहीं इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तानी झंडों के अलावा आतंकी संगठन जैश, लश्कर आदि के झंडे भी दिखाए। इस दौरान कुछ युवाओं ने टी-शर्ट पहनी हुई थी जिसके पीछे हिजबुल मुजाहिदीन कमांडो लिखा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते युवाओं ने वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके जवाब में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और पैलेट गन का इस्तेमाल भी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनों के दौरान सीआरपीएफ की जिप्सी वहां से गुजरी कि अचानक से उस पर हुई पत्थरबाजी के चलते ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और तीन युवा उसकी चपेट में आ गए।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा, 'संघर्षविराम का मतलब है बंदूकें नहीं, तो इसलिए जीप का इस्तेमाल किया गया। "



उन्होंने कहा, "पहले उन्होंने लोगों को जीप के आगे बांधा और आसपास के गांवों में उसकी परेड निकाली। अब वे प्रदर्शनकारियों के ऊपर सीधा जीप चढ़ा रहे हैं। क्या यह आपकी नई मानाक प्रक्रिया है, महबूबा मुफ्ती''
मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर और बड़गाम जिलों में ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड भी कम कर दी गई है, ताकि कोई भड़काऊ पोस्ट या तस्वीरें अपलोड नहीं कर सके।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में रेल सेवाएं दिन भर के लिए रोक दी गई हैं। सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर हिजबुल कमांडर समीर टाइगर की कब्र का अपमान करने और नागरिकों की हत्या करने के विरोध में अलगाववादियों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
अधिकांश जगहों पर दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद है, वहीं शहर के बाहरी इलाकों में तिपहिया वाहन और निजी वाहन नजर आ रहे हैं।

Similar News