जम्मू-कश्मीर: शोपियां में स्कूल बस पर पथराव, 4 छात्र जख्मी, एक की हालत गंभीर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार को पथरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया है। इस शरारती तत्वों के पथराव में चार छात्र जख्मी हाे गए। वहीं एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।;
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार को पथरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया है। इस शरारती तत्वों के पथराव में चार छात्र जख्मी हाे गए। वहीं एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य में शामिल तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी स्कूल बस पर हमले की निंदा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक निजी स्कूल रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की बस छात्रों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। इसी बीच शोपियां के जावूरा इलाके के पास शरारती तत्वों ने भड़काऊ नारेबाजी करते हुए इस बस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
बस ड्राइवर ने बस को पत्थरबाजों से दूर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बस की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए थे और भीतर बैठे चार छात्र जख्मी भी हो गए। बताया जा रहा है बस में लगभग 50 छात्र और अध्यापक सवार थे।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हिंसक तत्वों को वहां से ख्रदेड़ा। घायल छात्रों काे उसी समय निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक छात्र रेहान गोरसाई जोकि दूसरी कक्षा का छात्र है, को बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में लाया गया है।