कश्मीर से गिरफ्तार लड़की आतंकी नहीं, इस वजह से हुई थी गिरफ्तारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर से कथित आत्मघाती हमलावर लड़की की गिरफ्तारी से खलबली मच गई थी। लेकिन पुलिस की पूछताछ में पाया गया है कि...;

Update: 2018-01-27 05:30 GMT

श्रीनगर : गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर से कथित आत्मघाती हमलावर लड़की की गिरफ्तारी से खलबली मच गई थी। लेकिन पुलिस की पूछताछ में पाया गया है कि लड़की किसी भी दहशतगर्द संगठन से संपर्क में नहीं है।

साथ ही, जम्मू पुलिस ने कहा कि लड़की को परामर्श की जरूरत है, पूछताछ के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि वह घाटी में गणतंत्र दिवस परेड स्थल पर या उसके आस-पास आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकती है।

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लड़की गणतंत्र दिवस के मौके पर घाटी में आत्मघाती हमला करने की फिराक में है। लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि लड़की न तो किसी आतंकी संगठन से जुड़ी है और न ही उस पर किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लड़की ने 20 जनवरी को अपने एक दोस्त को एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि वो आत्मघाती हमला जैसा कुछ करने जा रही है। इस मैसेज का अलर्ट मिलते ही इंटेलिजेंस नेटवर्क हरकत में आया और जानकारी को अपने सभी विभागों के साथ साझा किया।

लड़की की पहचान सादिया शेख के रूप में हुई। 18 साल की यह लड़की पुणे से आई थी। पूछताछ में पाया गया कि लड़की किसी भी आतंकी संगठन से जुड़ी नहीं है। यही कारण है कि पुलिस ने लड़की के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया।

Similar News