जब पेटदर्द के बाद महिला पहुंची सरकारी अस्पताल, डॉक्टर ने पर्चे पर लिखा कंडोम

इस मामले में एक मेडिकल टीम का गठन हुआ और इस मामले की जांच शुरू हो गई.

Update: 2019-07-29 04:15 GMT

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य विभाग एक अजीबो-गरीब हरकत के चलते सुर्खियों में है. यहां घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में इलाज करवाने आई एक महिला को डॉक्टर ने कंडोम प्रिस्क्राइब कर दिया.

दरअसल, घाटशिला सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी की एक महिला कर्मचारी पिछली 23 जुलाई को पेटदर्द का इलाज कराने अनुमंडल अस्पताल में डॉ. असरफ बदर के पास गई. इसके बाद डॉ असरफ ने महिला के पर्चे पर कंडोम लेने के लिए लिखा. महिला जब पर्चा स्टोर पर लेकर गई तो वहां उसे पता चला.

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब इस मुद्दे को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल सारंगी ने विधानसभा में उठाया. इस मामले में एक मेडिकल टीम का गठन हुआ और इस मामले की जांच शुरू हो गई.

वहीं घाटशिला के अस्पताल में कार्यरत प्रभारी डॉक्टर ने कहा कि ये मामला लापरवाही की वजह से हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इससे राज्य के साख पर बट्टा लगता है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है लेकिन अभी बिना जांच के इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

Tags:    

Similar News