10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली 2 हजार पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
10वीं पास उम्मीदवार के लिए खुशखबरी, आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्ती निकाली है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और कैसे करें आवेदन।;
नई दिल्ली : 10वीं पास उम्मीदवार के लिए खुशखबरी, आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 2286 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और यह पद कैटेगरी के आधार पर बांटे गए हैं। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और कैसे करें आवेदन।
वैकेंसी डिटेल्स
पदों का विवरण : इन भर्ती में 2286 उम्मीदवारों का चयन होना है, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1221 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 536 पद, एससी वर्ग के लिए 242 पद, एसटी वर्ग के लिए 187, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 पद आरक्षित हैं। वहीं पे-स्केल अभी तय नहीं की गई है।
योग्यता : इन पदों के लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार और कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को चयन 10वीं बोर्ड पर आधारित मेरिट लिस्ट पर बनाई जाएगी।
आयु सीमा : भर्ती में 18 से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
आवेदन फीस : इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और महिला, एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। यह फीस पोस्ट ऑफिस में जमा की जा सकती है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 मई 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline/Home.aspx पर जाएं।
नौकरी करने का उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।