बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 428 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई
नौकरी करने के इच्छुक युवा 5 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.;
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. नौकरी करने के इच्छुक युवा 5 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद- 428
पद का नाम- स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स
आवेदन की अंतिम तारीख- 5 दिसंबर, 2017 (8 दिसंबर तक बढ़ सकती है)
शैक्षिक योग्यता - मार्केटिंग/सेल्स/रिटेल में स्पेशलाइजेशन के साथ 2 वर्षीय फुल टाइम एमबीए या समकक्ष पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री/डिप्लोमा
आवेदन शुल्क - SC/ST वर्ग के कैंडिडेट को 100 रुपए और जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार recruitment@bankofbaroda.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.
नौकरी का स्थान- ऑल इंडिया
आयु सीमा: विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है. 21-30 से लेकर 35-30 साल तक आयु सीमा है.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवार का चयन ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू और साइकोमेट्रिक टेस्ट के आधार पर होगा.
कैसे करेंगे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार recruitment@bankofbaroda.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान कैंडिडेट को आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट के जरिए करना होगा. इसमें SC/ST वर्ग के कैंडिडेट को 100 रुपए और जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
किस पद के लिए कितनी जगह खाली
कुल पोस्ट: 428
पद: स्पेशलिस्ट ऑफिसर
1. हेड – क्रेडिट रिस्स (कॉरपोरेट क्रेडिट): 01 पद
2. हेड – क्रेडिट रिस्स (रिटेल क्रेडिट): 01 पद
3. हेड – एंटरप्राइज और ऑपरेशनल रिस्क मैनेजमेंट: 01 पद
4. आईटी सिक्योरिटी: 05 पद
5. ट्रेजरी – डीलर्स/ट्रेडर्स: 03 पद
6. ट्रेजरी – रिलेशनशिप मैनेजर्स (फोरेक्स/डेरिवेटिव्स): 02 पद
7. ट्रेजरी – प्रोडक्ट सेल्स: 20 पद
8. फाइनेंस/क्रेडिट: 40 पद
9. फाइनेंस/क्रेडिट(MMG/S-II): 140 पद
10. ट्रेड फाइनेंस: 50 पद
11. सिक्योरिटी: 15 पद
12. सेल्स: 150 पद