SBI में कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह जल्द करें आवेदन
बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है।;
नई दिल्ली : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, डेप्यूटी मैनेजर और डीजीएम पदों के लिए भर्ती निकाली है।
इस भर्ती में 119 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जानिए वैकेंसी की पूरी डिटेल्स और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।
वैकेंसी डिटेल्स
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर पद के अनुसार पे-स्केल दी जाएगी और योग्यता भी उनके आधार पर तय की गई है। इसमें स्पेशल मैनेजमेंट पदों पर 35, डेप्युटी मैनेजर पद पर 82 और डेप्यूटी जनरल मैनेजर पद पर 2 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनकी पे-स्केल रैंक के आधार पर तय होगी।
योग्यता : स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव- सीए, आईसीडब्ल्यूए, एमबीए, फाइननेंस में दो साल का डिप्लोमा, डेप्युटी मैनेजर और डीजीएम- कानून में डिग्री आवश्यक है।
आयु सीमा : इसमें स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 30 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं डेप्यूटी मैनेजर पदों के लिए 25 साल से 35 साल तक के उम्मीदवार और डीजीएम पदों के लिए 42 से 52 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन फीस : आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस डेबिट, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।
अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक में नौकरी करने का उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।