कुमार स्वामी ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया मंजूर

14 महीने पुरानी कर्नाटक की कुमार स्वामी सरकार गिरी

Update: 2019-07-23 14:41 GMT

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने विश्वास मत हासिल न कर सरकार में बने रहने का हक़ खो दिया. इसके बाद सीएम कुमार स्वामी ने जाकर राज्यपाल वजुभाई वाला को इस्तीफा सौंप दिया. अब राज्यपाल फिर बीजेपी के नेता येदियुरप्पा को सरकार बनाने का निमन्त्रण दे सकते है. 

विश्वासमत के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा- यह लोकतंत्र की जीत है। लोग कुमारस्वामी सरकार से ऊब गए थे। मैं कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब विकास का नया युग शुरू होगा।

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही एचडी कुमारस्वामी राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं। उनके इस्तीफे के बाद सूबे के गवर्नर वजुभाई वाला बीजेपी लीडर बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दे सकते हैं।

सरकार गिरने के बाद बीजेपी विधायकों ने बीएस येदियुरप्पा को दी बधाई। विश्वासमत के समर्थन में 99 वोट और खिलाफ में 105 वोट पड़े।

सदन में कुमारस्वामी ने कहा- विश्वासमत की कार्यवाही को लंबा खींचने की मेरी कोई मंशा नहीं थी। मैं विधानसभा अध्यक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगता हूं।

विधानसभा में बोले कुमारस्वामी- मैं एक ऐक्सिडेंटल सीएम हूं। मैं अच्छा काम करने के लिए आया था। कांग्रेस-जेडीएस अच्छा काम करने के लिए साथ आई थी।

बागी विधायकों द्वारा 4 हफ्ते का समय मांगने पर स्पीकर रमेश कुमार ने कहा- यह सब कोर्ट की कार्यवाही से संबंधित है। यह सब कोर्ट में ही निपटाया जाएगा।

कुमारस्वामी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए जानबूझकर ज्यादा समय देने के आरोपों पर बोले स्पीकर केआर रमेश- मैं ऐसे लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें बुद्धि दें।

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही एचडी कुमारस्वामी राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं। उनके इस्तीफे के बाद सूबे के गवर्नर वजुभाई वाला बीजेपी लीडर बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दे सकते हैं।

विश्वासमत के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा- यह लोकतंत्र की जीत है। लोग कुमारस्वामी सरकार से ऊब गए थे। मैं कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब विकास का नया युग शुरू होगा।

येदियुरप्पा ने कहा- हम किसानों को भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें और महत्व देंगे। हम जल्द से जल्द इसपर फैसला लेंगे।

Tags:    

Similar News