बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, वहीं दूसरे हादसे में 7 को निकाला

मल्लिकार्जुन ने कहा- अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने और ऐसी इमारतों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए

Update: 2019-07-10 10:37 GMT

बेंगलुरु : यहां मंगलवार रात दो बिल्डिंग गिर गईं। पहला हादसा बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में हुआ। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने चार साल की बच्ची समेत सात लोगों को रेस्क्यू किया। एक मृतक की पहचान बिहार निवासी शंभु कुमार के तौर पर हुई। वहीं दूसरा हादसा कूके क्षेत्र में हुआ। यहां किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन ने कहा, 'जॉइंट कमिश्नर ने मुझे बताया है कि पुलिकेशी नगर में बिल्डिंग निर्माण में कानूनी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। एक अतिरिक्त मंजिल बनाई गई थी। मैंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने और ऐसी इमारतों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।'

Tags:    

Similar News