जब उड़ते विमान में अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप, फिर...
अब स्पाइसजेट के विमान से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उस वक्त विमान में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया, जब उड़ते विमान में अचानक पैसेंजर एरिया से धुआं निकलने लगा।;
नई दिल्ली : अब स्पाइसजेट के विमान से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उस वक्त विमान में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया, जब उड़ते विमान में अचानक पैसेंजर एरिया से धुआं निकलने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट का एक फ्लाइट कोयंबटूर से बेंगलुरु जा रही थी, इस दौरान फ्लाइट से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर सभी यात्री हैरान रह गए। उस वक्त फ्लाइट में मौजूद यात्रियों की सांसे थम सी गई।
दरअसल, यह घटना बुधवार दोपहर की है। स्पाइसजेट की फ्लाइट हवा में ही थी कि अचानक पैसेंजर एरिया में धुआं उठने लगा जिसे देखकर सभी यात्री घबरा गए। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर नहीं है।
Upon landing in Bengaluru, the crew of Coimbatore-Bengaluru Spicejet flight observed light smoke in front cabin. The aircraft made a normal landing and vacated the runway. Neither did the pilots seek nor was there any requirement of an emergency landing: Spicejet statement pic.twitter.com/7BKLwZKuU0
— ANI (@ANI) April 11, 2018
इस घटना के बाद विमान की सफलतापूर्वक लैंडिंग करा दी गई है। गौरतलब है की अभी तक धुआं उठने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
हालांकि कंपनी की ओर से एक बयान जारी कर इस घटना पर यात्रियों से माफी मांगी गई। कंपनी ने कहा कि बेंगलूरू में उतरते समय चालक दल के सदस्यों ने फ्रंट कैबिन में हल्का धुआं देखा। लेकिन न तो पायलटों ने आपातकालीन स्थिति में उतरने की मांग की और न इसकी कोई जरूरत महसूस की गई। सभी यात्रियों को सुरक्षा के साथ उतार दिया गया।