पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच तलवारें खिंची हुई हैं. दोनों दलों के नेता आरोप-प्रत्यारोप से गुरेज नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव समाप्त हो जाने के बाद सभी क्षेत्रीय पार्टियां एक मंच पर आएंगी और केंद्र में गैर मोदी सरकार बनेगी.
ममता ने कहा कि बंगाल में बीजेपी कहती है, जय श्रीराम, हम कहते हैं जय बांग्ला.क्षेत्रीय पार्टियों से प्रधानमंत्री कौन बनेगा? ममता बनर्जी ने कहा कि नतीजों का इंतजार करें. हम इसे लेकर काम कर रहे हैं.