पांचवें चरण में 62.2% मतदान, बंगाल में मतदान के दौरान फिर हुई हिंसा

Update: 2019-05-06 14:29 GMT

पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें सबसे अधिक मतदान बंगाल में हुआ. पांचवें चरण में 62.2% मतदान हुआ और बंगाल में 74% मतदान हुआ. मध्यप्रदेश में करीब 63% और राजस्थान में 63% वोट पड़े हैं. झारखंड में भी 64% से ज्यादा मतदान हुआ है. आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता हैं. 674 उम्मीदवार हैं. जिन 51 सीटों पर मतदान है, 2014 में भाजपा ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं.


प. बंगाल में लगातार पांचवें चरण में भी हिंसा की घटना सामने आईं. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. यहां से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया. इन गुंडों को बाहर से लाया गया था. ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं. मैं भी घायल हो गया हूं. भाजपा ने यहां दोबारा मतदान कराने की मांग की.

Tags:    

Similar News