नरेंद्र मोदी की चौकीदारी को वोट देना- अमित शाह

Update: 2019-05-06 12:15 GMT

चम्पारण: अमित शाह यहां चम्पारण लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार संजय जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी. उन्होंने इस दौरान बालाकोट पर वायुसेना के हमले का भी जिक्र किया. 


अमित शाह ने कहा कि आप लोग संजय जायसवाल के काम को देखकर नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी की देश की सुरक्षा के प्रति चौकीदारी देखकर वोट देना. अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग संजय जायसवाल को वोट मत देना. ये देखने में सीधा-सादा आदमी लगता है. लेकिन है दबंग. दिल्ली में आप लोगों के लिए झगड़ा करता है. लेकिन गैस, शौचालय, सड़क को लेकर आप संजय जायसवाल को वोट मत देना बल्कि नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का जो काम किया है, उसके लिए वोट देना.

Tags:    

Similar News