बीजेपी विधायक बोले क्यों भागती है लडकियाँ लडकों के संग?

मध्य प्रदेश के आगर मालवा से बीजेपी विधायक का कहना है कि जब से सरकार ने शादी के लिए 18 साल का नियम बनाया है, तबसे लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं.;

Update: 2018-05-06 03:24 GMT

मध्यप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपाल परमार ने लडकियों को लेकर अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि लड़कियां क्यों लडकों के संग भाग जाती है. उनका कहना है कि जब से सरकार ने 18 साल का नियम बनाया है, तबसे लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं, लव जेहाद का काम शुरू हो गया है. आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल परमार बोल रहे थे. 


उन्होंने कहा, "पहले देखते थे कि समाज में जो भी शादी होती थी हमारे बड़े-बूढ़े ही संबंध थे कर लेते थे. भले ही बचपन में कर लेते थे, लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे. यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है. इसमें बहुत सारी लड़कियां भागने लग गई हैं. लव जेहाद का बुखार चालू हो गया है, हमें घर में ध्यान ही नहीं है की हमारी छोरी क्या कर रही है, हमें कह कर जा रही है कि पढ़ने के लिए कोचिंग क्लास जा रही हूं और वह किसी भी लड़के के साथ भाग गई तो बहुत सारे शरारती लोग आते हैं. शातिर लोग आते हैं हमारी माता बहन लिहाज पालने वाली होती है इनके साथ कोई उपकार कर देता है, तो उनका बहुत सारा एहसान मानती हैं."


विधायक ने कहा कि यह जो लव जिहाद रूपी बुखार लडकियों को चढ़ता है. उसकी जानकारी माँ बहिनों को जरुर हो जाती है लेकिन समाज और जाति में मालूम न पड़ने के चक्कर में वो अनहोनी हो जाती है जो नहीं होनी चाहिए. इसलिए सभी माता बहिनों को भी आगे आना होगा. तब लव जिहाद पर रोक लगेगी. 




Similar News