मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 42 अधिकारियों के तबादले किए गए है, जिनमें 23 जिलाधिकारी हैं। कमलनाथ सरकार ने यह पहला कदम उठाया है जिसमें इतनी बड़ी संखया में अधिकारीयों को बदला गया है।
राज्य शासन ने गुरुवार की रात को प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इस सूची के अनुसार, अनूपपुर का जिलाधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर, बालाघाट का जिलाधिकारी दीपक आर्य, सीहोर का जिलाधिकारी गणेश शंकर मिश्रा, गुना का जिलाधिकारी भास्कर लक्षकार, भिंड का जिलाधिकारी छोटे लाल सिंह को बनाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, दीपक सक्सेना (नरसिंहपुर), रामप्रताप सिंह जादौन (दतिया), बसंत र्कुे (श्योपुर), अनुग्रह पी (शिवपुरी), नीरज सिंह (दमोह), गोपाल चंद डाड (खरगोन), शमीमुद्दीन (अलीराजपुर), प्रियंका दास (मुरैना), तरुण पिथौड़ (बैतूल), अभिषेक सिंह (सीधी), धनराजू एस (मंदसौर), प्रीति मैथिल (सागर), सत्येंद्र सिंह (सतना) को जिलाधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह श्रीनिवास शर्मा (छिंदवाड़ा), आशीष सक्सेना (होशंगाबाद), ओ.पी. श्रीवास्तव (रीवा), भरत यादव (ग्वालियर), सुरभि गुप्ता (डिंडोरी) को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमलनाथ के 17 दिसबंर को शपथ लेने के बाद यह सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है।