पिता के निधन के बाद शिवराज सिंह कैलाश विजयवर्गीय के गले लगकर फफक फफक कर रो पड़े

Update: 2019-05-26 07:28 GMT

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान के निधन के बाद आज कैलाश विजयवर्गीय सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए और कैलाश विजयवर्गीय को पकड़कर रोने लगे. बता दें कि शिवराज के पिता की शनिवार (25 मई) को निधन हो गया था. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था.

इसके पहले शनिवार को पिता के निधन की खबर मिलते ही शिवराज सिंह चौहान मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. शिवराज के पिता प्रेम सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई रेफर किया गया था. उन्होंने मुंबई में ही अपनी आख़िरी सांस ली. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी है.

वहीं, सीएम कमलनाथ ने पूर्व शिवराज सिंह चौहान के पिता के निधन पर शोक व्यक्त कर परिवार के प्रति संवेदना जताई है. सीएम कमलनाथ ने अपना शोक में कहा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पिता प्रेम सिंह जी के दुखद निधन की ख़बर प्राप्त हुई. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ. दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ. ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान व परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.

 

Tags:    

Similar News