भोपाल: राजभवन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर बोले बड़ी बात
मध्यप्रदेश में सियासी तापमान अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पल पल पर नये आंकड़े सामने आ रहे है. लेकिन जिस तरह तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है उससे सबके होश उड़े हुए है. बीजेपी खेमा थोडा ज्यादा खुश नजर आ रहा है जबकि कांग्रेसियों में बैचेनी का माहौल बना हुआ है.
अभी ताजा मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल लाल जी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच ठीक आधी रात पर मीटिंग जारी है. अभी मीटिंग चल रही है. थोड़ी देर में मीटिंग की जानकारी मिल जायेगी.
Bhopal: Meeting underway between Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath and Governor Lalji Tandon at Raj Bhavan. (file pics) pic.twitter.com/XmBFKCvyOg
— ANI (@ANI) March 15, 2020
राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बताया कि मुझे राज्यपाल का फोन आया, उन्होंने मुझे राज्य विधानसभा के सुचारू कामकाज पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने के लिए यहां बुलाया. मैंने राज्यपाल से कहा कि मैं कल स्पीकर से बात करूंगा. विधानसभा में (फ्लोर टेस्ट) स्पीकर द्वारा तय किया जाएगा. कि कब कराया जाय.
Madhya Pradesh CM Kamal Nath after meeting Governor Lalji Tandon: I received Governor's phone call, he called me here to meet him to discuss smooth functioning of state assembly. I told Governor that I will speak to Speaker tomorrow. It (floor test) will be decided by Speaker. https://t.co/QSHq732FLt pic.twitter.com/Zm9KafNNWA
— ANI (@ANI) March 15, 2020