भोपाल: राजभवन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर बोले बड़ी बात

Update: 2020-03-15 18:32 GMT

मध्यप्रदेश में सियासी तापमान अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पल पल पर नये आंकड़े सामने आ रहे है. लेकिन जिस तरह तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है उससे सबके होश उड़े हुए है. बीजेपी खेमा थोडा ज्यादा खुश नजर आ रहा है जबकि कांग्रेसियों में बैचेनी का माहौल बना हुआ है. 

अभी ताजा मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल लाल जी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच ठीक आधी रात पर मीटिंग जारी है. अभी मीटिंग चल रही है. थोड़ी देर में मीटिंग की जानकारी मिल जायेगी. 


राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बताया कि मुझे राज्यपाल का फोन आया, उन्होंने मुझे राज्य विधानसभा के सुचारू कामकाज पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने के लिए यहां बुलाया. मैंने राज्यपाल से कहा कि मैं कल स्पीकर से बात करूंगा. विधानसभा में (फ्लोर टेस्ट) स्पीकर द्वारा तय किया जाएगा. कि कब कराया जाय. 



Tags:    

Similar News