जेल के दिनों को याद कर रो पड़ीं साध्वी, 'मुझे दिनभर पीटा जाता था - 24 दिन मैंने सिर्फ पानी पिया है'

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें दिनभर पीटा जाता था, पीटने वाले बदल जाते थे लेकिन पिटने वाली वो एक ही रहती थी.

Update: 2019-04-18 12:31 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट भोपाल पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि कांग्रेस के दिग्विजय के सामने बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है. वहीं, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज एक कार्यक्रम में बोलते-बोलते भावुक हो गईं. उन्होंने पुलिस हिरासत में रहने के दौरान टॉर्चर की बात कही.

जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए साध्वी प्रज्ञा रो पड़ीं, उन्होंने कहा कि उन्हें दिनभर पीटा जाता था, पीटने वाले बदल जाते थे लेकिन पिटने वाली वो एक ही रहती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि NIA मान चुकी है वो आतंकवादी नहीं हैं. साध्वी बोलीं, 24 दिनों तक उन्हें सिर्फ पानी दिया था, अन्न का एक दाना तक उन्हें नहीं दिया गया.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'मेरे खिलाफ साजिश रची गई थी. मुझे जेल में बहुत प्रताड़ित किया गया. पीटने वाले मुझसे जबरन झूठ बुलवाया जाता था. कुछ लोग चाहते हैं कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए. लेकिन एनआईए ने कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं. मुझे राजनीति का अनुभव है, मैं कभी विवादों में नहीं रही.'


Tags:    

Similar News