बीजेपी के मंत्री बोले कौन नहीं करता सुसाइड, क्या किसान क्या व्यापारी?
मध्यप्रदेश के मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने सुसाइड पर अजीबोगरीब बयान दिया है.;
मध्यप्रदेश के मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने सुसाइड पर अजीबोगरीब बयान दिया है. बोले सुसाइड कौन नहीं करता है. सुसाइड किसान, व्यापारी, अधिकारी सभी करते है. इस बयांन से हड़कंप मच गया. एक मंत्री का इस तरह का बयांन देना ठीक नहीं है.
मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि किसान ही नहीं व्यापारी और पुलिस कमिश्नर भी सुसाइड करते है. यह भारत की नहीं पूरे विश्व की समस्या है. इस समस्या से किसान के सुसाइड की कोई नई बात नहीं है. सुसाइड करने का कारण तो सिर्फ जो सुसाइड करता है वही जानता है. इस बात का हम लोग तो सिर्फ और सिर्फ अंदाजा लगाते है.
बता दें मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने यह बात किसान सुसाइड पर पूंछे गए सवाल के उत्तर में कही है. इस बात के कहने से मध्यप्रदेश में विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है.