कमलनाथ को झटका, बीजेपी ने सौंपी राज्यपाल को चिठ्ठी
BJP का मध्य प्रदेश राज्यपाल को खत- कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेसी सरकार के पास बहुमत नहीं, बुलाएं विशेष सत्र;
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रद्रेश के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है। बीजेपी ने इसके साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेसी सरकार के पास अब बहुमत नहीं है।
वहीं, म.प्र में विपक्ष के नेता और बीजेपी प्रवक्ता गोपाल भार्गव ने सोमवार (20 मई, 2019) को एएनआई से कहा, वह (राज्य की सरकार) खुद-ब-खुद गिर जाएगी। मैं हॉर्स ट्रेडिंग में यकीन नहीं रखता, पर मुझे लगता है कि समय आ चुका है और इन लोगों को जल्द ही जाना पड़ेगा।
भार्गव के मुताबिक, हम विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को एक चिट्ठी भेज रहे हैं, क्योंकि यहां बहुत सारे मसले हैं।