मध्यप्रदेश में घमासान: बीजेपी कांग्रेस आमने सामने, फ्लोर टेस्ट कब होगा?

मध्यप्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर में होगी शुरू

Update: 2020-03-16 04:11 GMT

मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही राजनैतिक धमाचौकड़ी का अब थमने का समय नजदीक आता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस और बीजेपी में अभी भी तलवारें खिंची हुई है. बीजेपी कह रही है मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि बीजेपी ने नैतिकता के आधार पर ही तो सरकार गिराई है. 

उधर मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता पी.सी. शर्मा ने कहा कि जो कार्यसूची आई है विधानसभा में आज उस पर काम होगा. विधानसभा अध्यक्ष जो भी फैसले लेंगे हमको मंजूर है. हमारे 16 विधायक गायब कर दिए गए हैं, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री से की है. इन्होंने बीजेपी विधायकों को भी बंधी बना रखा है, उनके फोन गायब हैं. 

जबकि मध्य प्रदेश, भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि जो फ्लोर टेस्ट टालने की कोशिश हो रही है उससे सरकार नहीं बचेगी. राज्यपाल के आदेश की अवमानना नहीं होनी चाहिए. राज्यपाल के निर्देश के अनुसार उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होगा. अगर मुख्यमंत्री में नैतिकता शेष है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

बता दें कि अब देखना यह होगा कि पलड़ा आखिर किसका भारी है. बीजेपी सरकार बनाने को बहुत ज्यादा आतुर दिख रही है. 

Tags:    

Similar News