भोपाल में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने, जिनके आगे पीछे नाचती थी पुलिस अब करना पड़ा घंटों इन्तजार!
अनम इब्राहिम
भोपाल: कांग्रेस के विधायक PC शर्मा ने बीजेपी के वरिष्ठ पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पर देर रात शहर में गदर करवा बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सड़को पर खड़ी दर्ज़नो कारो की तोडफ़ोड़ करवाने का लगाया आरोप। जनसम्पर्कlife को राजधानी भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता PC शर्मा ने बताया कि हार के बाद दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने देर रात ग़दर कर वाहनों की तोडफ़ोड़ गाली गलोज के साथ कि है और ग़दर करने वाले अपराधी बीजेपी के कार्यकर्ता है। चुनाव के दौरान यही आरोपी बीजेपी के पराजित हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता के लिए प्रचार कर रहे थे हालांकि कांग्रेस के मंत्री बनने वाले पी.सी. शर्मा के लगाए हुए तमाम आरोपो को सिरे से नकारते हुए प्रदेश बीजेपी के हारे हुए कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने जनसम्पर्कlife को बताया कि देर रात दर्ज़नो वाहनों में आग लगाने वाले आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता नही है, यह तो कांग्रेस के गुंडाराज की शुरुआत है जो जीत के बाद नज़र आ रही है ।
प्रदेश बीजेपी व आरएसएस का गढ़ कहलाने वाले विधानसभा क्षेत्र से करारी हार मिली है उमाशंकर गुप्ता को
भोपाल बीजेपी का गढ़ कहीं जाने वाली राजधानी की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार पी.सी. शर्मा की जीत के बाद कैसे मचा बवाल? क्या है पूरा मामला ? कहां तक पहुँची भोपाल पुलिस की पड़ताल? जानिए ..
बीजेपी कि किरकिरी करती करारी हार को भले ही शिवराज सिंह ने ज़ाहिरी तौर पर स्वीकार लिया हो लेकिन कहीं ना कहीं बीजेपी से जुड़े प्रदेश भर के व्यवसायिक व कार्यकर्ता इस हार को हजम नही कर पा रहे हैं। संघ परिवार के क़रीबी उमाशंकर गुप्ता कि हार के बाद कुछ ऐसा ही नज़ारा थाना कमला नगर इलाके में आधी रात को सड़कों पर देखने को मिला दरअसल बीजेपी की सत्ता में लम्बे वक़्त से केबिनेट मंत्री का किरदार निभाने वाले उमाशंकर गुप्ता की हार के बाद दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उदासी छा गई थी तभी अचानक देर रात लगभग 1 दर्जन अज्ञात लोगों ने सड़को पर मौज़ूद वाहनों की तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। हैरत की बात है कि सन्नाटेदार रात में टूटते वाहनों की आवाज़ से रात्रि गश्त देती भोपाल पुलिस भी वाक़ीब नही हो सकी। जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के वाहन भी हिंसा में तोड़फोड़ के शिकार हुए तो मामले और ज़्यादा तुल पकड़ लिया कांग्रेसियों द्वारा थाना कमला नगर में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके बाद दक्षिण एसपी राहुल लोढ़ा ने टीम गठित कर अज्ञात हिंसाकर्ता आरोपियों की तलाशकर धरपकड़ करना शुरू कर दी।
दक्षिण एसपी राहुल लोढ़ा ने 24 घण्टो के भीतर मामले में लाया नया मोड़
भोपाल में हुई देर रात हिंसा के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराध क्र.893/18 के रोजनांमचे पर IPC की धारा 294, 427 और 34 के तहत मुक़दमा दर्ज़ कर लिया जिसके बाद मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हिंसा की वारदात में शामिल शशांक नामक युवक डिपो चौराहे पर खड़ा है बिना समय गवाए पुलिस ने मौक़े पर दबिश दे आरोपी को दबोच लिया आरोपी के पास से धारदार हथियार बरामद हुआ तत्काल ही कमल खड़का नामक दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्ते चढ़ गया। लिहाज़ा तुल पकड़ते मामले को शांति का अमली-जामा पहनाने कि गरज़ से आज एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों आरोपियों को नक़ाब पहना मीडिया के सामने पेश किया। प्रेसवार्ता के खत्म होने के एक घण्टे के बाद ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हिमायत करने ज्ञापन लेकर उमाशंकर गुप्ता कार्यकर्ताओं के साथ एसपी के दफ्तर पहुँचे जहां उन्हें एसपी का लगभग एक घण्टे इन्तेज़ार करना पड़ा, यह वो ही उमाशंकर गुप्ता है जो बीजेपी के शासन काल मे गृहमंत्री थे जिनके बंगले के बाहर कई आईपीएस रेंज के डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी जैसे असफ़र घण्टो इंतेज़ार किया करते थे परन्तु लम्बे वक़्त के बाद मिली हार ने चंद घण्टो में ही इन्हें इस मकाम पर ला खड़ा कर दिया कि इनको घण्टो एसपी का इन्तेज़ार करना पड़ा हालांकि एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पकड़ाए हुए व फ़रार आरोपी राजनीतिक पार्टी के नही है, यह सब शरारती तबक़ा है जिसने देर रात नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया।