कांग्रेस नेता के बयान से मचा बीजेपी में हडकम्प

Update: 2017-11-25 14:11 GMT
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मीडिया मैनेज कर रही है, इसलिए व्यापम जैसे मामले छप नहीं पाते. बाबरिया के बयान पर बबाल मच गया और मीडियाकर्मियों ने बाबरिया के बयान का जमकर विरोध किया.
बाबरिया यहीं नही रुके उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यदि कोई फंडिग करता है तो दूसरे ही दिन बीजेपी के किसी न किसी वरिष्ठ नेता का फोन दानदाता को डराने धमकाने के लिए पहुंच जाता है. हालांकि दीपक बाबरिया ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्पष्ट किया कि कुछ मीडिया ही मैनेज है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के मीडिया मैनेज करने के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि दीपक बाबरिया मीडिया के लिए अपमानजनक भाषा बोल रहे हैं. और कांग्रेस के कुंठा से ग्रसित होकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Similar News