कांग्रेस नेता ने लगाईं फांसी, सुसाइड नोट भी लिखा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या;
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कांग्रेस नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि एक एफआईआर में बचाने के लिए पुलिस उनसे दो लाख रुपए की मांग कर रही थी.
मृतक श्रीकृष्ण कुशवाह के परिजनों का आरोप है कि विजयपुर पुलिस ने पूरे परिवार को पहले तो झूठे केस में फंसा दिया उसके बाद मामला निपटाने के लिए दो लाख रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है. सोमवार को इसी प्रकरण को लेकर कोर्ट में तारीख थी लेकिन, तारीख पर जाने से पहले किसान ने आत्महत्या कर ली. श्रीकृष्ण (60) पुत्र मोतीलाल कुशवाह पेशे से किसान था और एक बार गांव का सरपंच, कॉपरेट बैंक अध्यक्ष और दो बार जनपद सदस्य रह चुका है. कांग्रेस में भी वह ब्लॉक समिति का पदाधिकारी रहा है. सोमवार की सुबह उसका शव घर में फांसी पर लटका मिला.
फांसी पर शव लटका मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर जांच पड़ताल के बाद उसका पीएम कराया और कमरे की तलाशी ली गई. सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब देखना है पुलिस जांच किस तरह करती है.