छिंदवाडा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर तानी सिपाही ने रायफल, बाल बाल बचे, मचा हडकम्प

कमलनाथ ,सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी ,कांग्रेसी नेता कमलनाथ बचे बाल बाल, सांसद कमलनाथ , छिंदवाडा लोकसभा क्षेत्र , छिंदवाडा सांसद कमलनाथ , सिपाही ने तानी रायफल ,;

Update: 2017-12-16 02:59 GMT
छिंदवाडा: मध्यप्रदेश के छिंदवाडा लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ अपने प्रवास पर आये हुए थे. शाम को उनको निजी विमान से दिल्ली जाना था. जिस पर सवार होने के लिए जाते समय सिपाही रत्नेश पंवार ने उनके उपर अपनी सरकारी रायफल इंसांस तान दी. इस घटना को देखकर मौजद लोंगों के होश उड़ गये. सिपाही रत्नेश के फौरन ससपेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बिठा दी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को 16 दिसंबर को राहुल गांधी की ताजपोशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना था. जाने के लिए उन्होंने निजी विमान का प्रयोग किया. जब वह शाम चार बजे विमान पर सवार हो रहे थे इस दौरान सिपाही रत्नेश ने उनके उपर रायफल तान दी. साथ में मौजूद एनी सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर ही उसे पकड लिया. यकायक हुई इतनी बड़ी घटना से वहां हडकम्प मच गया.
छिंदवाड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक जी. के. पांडे ने बताया कि, सुरक्षा जवान रत्नेश को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रत्नेश से जब अफसरों ने पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह राइफल को एक कंधे से दूसरे कंधे पर टांगने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने रत्नेश का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है, साथ ही उसका पुराना रिकार्ड भी देखा जा रहा है.

Similar News