संदिग्ध परिस्तिथियों में दो बेटों की मौत, पिता का शव मिला झूलता, देखकर मचा हडकम्प

Update: 2020-09-20 07:25 GMT

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रूपझर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम चारटोला की पहाड़ी पर कछार टोला के पास पिता तथा उसके दो पुत्रों का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।

इस सम्बन्ध में बताया गया कि कछारटोला गांव निवासी अंतु पुसाम नामक एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला तथा उसके दो बेटे समीर 6वर्ष तथा कैलाश 4 वर्ष मृत अवस्था में पाये गये। जबकि वही एक वर्षीय मासूम आकाश जीवित अवस्था में पाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सभी शवों को बरामद कर जांच में जुट गई है। इस संबंध में सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मृतक अपने ससुराल सोनपुरी अपनी पत्नी को लाने गया था किसी कारण से उसकी पत्नी साथ नही आयी तो वह अपने बच्चों को ही लेकर वहां से चल दिया और रास्ते में यह घटना हो गयी।

घटना की वास्तविक जानकारी बहरहाल नहीं हो पायी है मामला जांच के बाद ही साफ हो पायेगा।

Tags:    

Similar News