शिवराज के देश द्रोही के ब्यान पर भडके दिग्विजय सिंह और मचा मध्यप्रदेश में ववाल!

Update: 2018-07-26 17:31 GMT
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को भोपाल की सड़कों पर मार्च निकाला और अपनी गिरफ्तार देने टीटी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी कि अगर वो मुझको देशद्रोही मानते हैं, तो मुझे गिरफ्तार करवाएं. कांग्रेस नेता का यह विरोध प्रदर्शन शिवराज सिंह चौहान द्वारा देशद्रोह कहे जाने के जवाब में आया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के समय सतना जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह को देशद्रोही कहा था. उन्होंने कहा था, 'अगर पुलिस किसी आतंकवादी को मार दे, तो दिग्विजय आतंकवादी के घर जाते हैं. उन्हें 'जी' कहकर संबोधित करते हैं. कई बार दिग्विजय सिंह के ये कदम मुझे देशद्रोही लगते हैं.' शिवराज के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई थी और 21 जुलाई को उन्हें खत लिखा था.
दिग्विजय सिंह ने खत में लिखा था, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुझे देशद्रोही मानते हैं. जहां तक मुझे मालूम है मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसकी वजह से संवैधानिक पद पर विराजमान मुख्यमंत्री की नजरों में मैं 'देशद्रोही' की श्रेणी में आता हूं.' दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'सीएम शिवराज सिंह चौहान के पास मेरे देशद्रोही होने के जो भी सबूत हैं, उन्हें वो प्रशासन को सौंप दें, ताकि मेरी गिरफ्तारी हो सके और मुझ पर केस दर्ज करने में कोई रुकावट ना आए.'
बुधवार को दिग्विजय सिंह के मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मार्च में दिग्विजय के साथ प्रदेश भर से आए उनके हजारों समर्थक शामिल रहे. दिग्विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बारिश में तीन किमी तक मार्च निकाला. जब वो अपने हजारों समर्थकों के साथ टीटी नगर पुलिस स्टेशन की ओर बढ़ रहे थे, तभी कुछ दूरी पर उनको रोक दिया गया.
हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह को अपने कुछ समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन के अंदर जाने की इजाजत दी गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने पुलिस को गिरफ्तार करने की चुनौती दी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं यहां खुद की गिरफ्तारी देने आया हूं. अगर मुख्यमंत्री सोचते हैं कि मैं देशद्रोही हूं, तो उनको मुझे फौरन गिरफ्तार करवाना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की ऐसी बयानबाजी की वजह यह है कि वो और उनका परिवार व्यापम जैसे कई घोटालों में पूरी तरह से शामिल है. अब आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता शिवराज सिंह को उखाड़ फेंकेगी. इसके बाद पुलिस ने लिखित में दिया कि दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ देशद्रोह का कोई आरोप, मुकदमा या शिकायत नहीं है. पुलिस की ओर से लिखित आश्वासन देने के बाद दिग्विजय सिंह वापस लौटे.

Similar News