बैरागढ़ के हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग से 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

बैरागढ़ के हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह करीब 11 बजे मेन रोड पर सिविल अस्पताल के सामने हिरदाराम कॉम्प्लेक्स से धुंआ उठते देख अफरा-तफरी मच गई।;

Update: 2017-12-18 13:00 GMT
बैरागढ़(संजना प्रियानी): बैरागढ़ के हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह करीब 11 बजे मेन रोड पर सिविल अस्पताल के सामने हिरदाराम कॉम्प्लेक्स से धुंआ उठते देख अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में 100 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गई।
ज्यादातर दुकानें कपड़े की होने से आग फैलने में देर न लगी। घटना सुबह के वक्त है, जब बाजार खुल रहा था, कुछ ही देर में बाजार के कॉम्प्लेक्स के आसपास हजारों लोग जमा हो गए। फायर ब्रिगेड आने में देरी होते देख व्यापारियों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी थी, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी थे।




शुरूआती दौर में एक दमकल पहुंची। इसके बाद एक के बाद एक दमकलों के आने का सिलसिला बना रहा। और सुबह से रात तक दमकलों ने मोर्चा संभाले रखा। आग पर काबू पाने के लिए भोपाल, बैरागढ़, गांधीनगर, एयरपोर्ट, आष्टा और सीहोर से दमकलों को बुलाया गया था। पर फिर भी आग बेकाबू होती चली गयी बाद में बिना रिफायंदरी के दमकल ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया गया - आग इतनी भयावह थी कि काबू करने के लिए थ्री ईएमई सेंटर के जवानों को भी बुलाना पड़ा।
घटना के दौरान आग को बुझाना जहां दमकल कर्मियों के लिए चुनौती बना हुआ था, वहीं जमा भीड़ को हटाना पुलिस के लिए कई बार पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पर संत नगर के पुलिस बाल ने भी इस हादसे से निपटने पूरा बल झोक दिया जिसकारण किसी भी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।



बैरागढ़ के हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। यह शहर का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट है, जिसे चंद घंटों की आग ने पूरी तरह से तबाह कर दिया। आग का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है। व्यापारियों का आरोप है कि दमकलों के देरी से आने के कारण आग भयावह हुई। व्यापारी घटना में 75 से 100 करोड़ की क्षति की बात कह रहे हैं। साथ ही शासन की व्यवस्थाओ पर नाराज़ व्यापरियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया।

व्यापारी संघ के राम बंसल ने कहा है की हम इस मार्किट को पुनः खड़ा करेंगे इसके लिए सभी व्यापारी भाइयो से अंशदान लिया जायगा और में स्वयं इस मार्केट के लिए १० लाख देने की घोषणा करता हुआ।

Similar News